हिसार में हिस्ट्री शूटर काला बडाला की गोली मार कर हत्या
हिसार। हिसार में हिस्ट्री शीटर प्रदीप उर्फ काला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जीतपुर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल पर हांसी की पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत टीम के साथ पहुच। शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया है

। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है। चार हमलावरो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हमलावोर की गाडी की खराब हुई तो हमलावर दूसरे की गाडी लेकर फरार हुए है। काला पर कई तरह के अपराधिक मुकदमे दर्ज है। फायरिंग में एक अन्य के घायल होने की सूचना है। हिस्ट्री शीटर काला लुहार हत्या, हत्या प्रसाय, लूट पाट सहित दर्जनो मुकदमे दर्ज थे। काला लुहार के पिता गांव में सरपरंच है।
