
हिसार, 20 जनवरी।
हिसार जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर-22 से पार्षद सोनू कुमार को चेयरमैन चुना गया है। उन्होंने वार्ड नंबर-12 के अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 2 वोटो से शिकस्त दी। सोनू को 16 तथा सुनील कुमार को 14 वोट मिले। इसी प्रकार से वार्ड नंबर-21 की पार्षद रीना उप-प्रधान पद के लिए चुनी गई।

उन्होंने भी वार्ड नंबर-17 के अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित को दो वोटो से शिकस्त दी। रीना को 16 तथा मोहित को 14 वोट मिले। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। उन्होंने नव-निर्वाचित चेयरमैन व वॉइस चेयरमैन को प्रमाण पत्र वितरित किए। चुनाव के संपन्न होने के बाद हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु, हांसी के विधायक विनोद भयाना, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

