
हिसार, 24 दिसम्बर : सेंट योग स्कूल, योग नगर का वार्षिक उत्सव सुशीला भवन में धूमधाम से आयोजित किया गया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। भारतीय संस्कृति के विलक्षण गुण ‘अनेकता में एकता’ हरियाणा, पंजाब, कन्नड़, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के महत्वपूर्ण रीति-रिवाजों, उनकी खुशियों के प्रतीक नृत्यों को और वह भी एक ही प्रस्तुति में दिखाना, सबके आकर्षण का केंद्र रहा। नन्हे-मुन्ने बच्चों की माता-पिता व गुरुओं के प्रति सम्मान, देश प्रेम, धार्मिक व सामाजिक प्रस्तुतियों को अतिथियों व अभिभावकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अवनीश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह अध्यक्ष के रूप में तथा पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डी एस सैनी और प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिमेष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। डॉ. अरुण और पार्षद अमित ग्रोवर विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। स्कूल संचालक घनश्याम दास ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। मंच संचालन सुनीता ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में ही बच्चों में सुदृढ़ संस्कारों की नींव रखी जाती है और यही संस्कार कॉलेजों में व विश्वविद्यालयों में उनके जीवन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम भारत माता की जय के नारे लगवा कर सभागार को गुंजायमान कर दिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की कुर्बानियों का जिक्र करते हुए बच्चों को देश प्रेम की प्रेरणा दी। डॉक्टर डी एस सैनी ने मानव सेवा करने का संदेश दिया वहीं डॉ. अनिमेष अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सबसे खड़े होकर तालियां बजवाई और फिर बच्चों को मेहनत से सफलता पाने की प्रेरणा दी। सभी अतिथियों, स्कूल के डायरेक्टर सौरभ पपनेजा, प्रिंसिपल सोनिया रानी, अंजू बाला ने बच्चों को पुरस्कृत किया।


Nice