• Thu. Jun 1st, 2023

आईजी स्टाफ का तलवंडी राणा के होटल पर छापा

Byadmin

May 25, 2023


अवैध रुप से परोसी जा रही थी शराब
बिना किसी परमिट के बेची व परोसी जा रही थी शराब
हिसार। बुधवार देर शाम आई जी स्टाफ ने नशा विरोधी अभियान के तहत तलवंंडी राणा बाईपास स्थित एक होटल पर छापा मारा। जिसमें अवैध रुप से शराब बेचे व जाने का मामला सामने आया है। यह होटल तलवंडी राणा धरना स्थल से ढंढूर की तरफ पड़ता है। इस होटल को चलाने व शराब बेचने वालों का सीधा संबंध तलवंडी राणा गांव से ही बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को लंबे समय से अवैध रुप से शराब बेचने व दूसरे प्रकार की अवैध गतिविधियां चलने की सूचनाएं मिल रही थी। इसी के आधार पर बुधवार देर शाम आईजी स्टाफ ने एक प्राईवेट बुलेरो लेकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। यहां इस होटल में बिना किसी परमिट के शराब परोसने एवं बेचने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस होटल/ रेस्टोरेंंट के पास किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं मिली है। जिससे कि यहां शराब बेची या परोसी जा सके। मामले की आईजी हिसार रेंज स्वयं निगरानी कर रहें हैं। अभी तक छापामार कार्यवाही जारी है। इस संबंध में पुलिस ने मामला
————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

You cannot copy content of this page