– लोकसभा, विधानसभा, निगम चुनावों पर की चर्चा –
– दलबीर किरमारा को ग्रामीण जिला अध्यक्ष, रविंद्र श्योराण को शहरी प्रधान, वी.एल. शर्मा को सचिव व अनिल शर्मा सातरोडिय़ा को सौंपी मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी –
हिसार 25 मई : आज आम आदमी के नव नियुक्त पदाधिकारियों की एक बैठक कैमरी रोड जिला कार्यालय हिसार में आयोजित की गई। बैठक में नव नियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, शहरी जिला अध्यक्ष रविंद्र श्योराण, वी.एल. शर्मा जिला हिसार शहरी सचिव, सुमित शर्मा लोकसभा उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। नव नियुक्त हिसार जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच रहकर जनता की आवाज को जोर-शोर से उठाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए आगामी नगर निगम, लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के लिए पूर्ण तैयारी के साथ कार्य करेगी और निगम, लोकसभा हिसार एवं जिले की सभी विधानसभाएं जीतने के लिए पार्टी काएक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से जुटेगा। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की हामी भरी। बैठक में मुख्य रूप से अजीत सिंह, शमशेर, ओमप्रकाश ख्यालिया, दीपक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
