पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया नियुक्ति का स्वागत, लड्डू बांटकर मनाई खुशी
हिसार। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति हैं। इसी के तहत आज हिसार जिला के पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई है। पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा को हिसार जिला की कमान सौंपी है। दलबीर किरमारा को पार्टी का ग्रामीण जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं रविंद्र श्योराण को शहरी जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला की ग्रामीण जिला कार्यकारिणी में बंटी सैनी को जिला उपप्रधान, कमल सोलंकी को जिला सचिव, कृष्ण मित्तल को जिला कोषाध्यक्ष, अनिल शर्मा को मीडिया इंचार्ज, वंदीत मौण को जिला सोशल मीडिया इंचार्ज, प्रदीप गर्ग, रमेश गुंदली, शमशेर सिंह श्योराण व रोहताश सिहाग को जिला सहसचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं शहरी जिला कार्यकारिणी में वीएल शर्मा को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और लड्डू बांट कर खुशी मनाई।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि पार्टी संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरा उतरेंगे और जिला में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा सरकार से तंग हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस प्रकार से आम जनता के हितों को लेकर काम किया है, उसके चलते हरियाणा की जनता भी आम आदमी पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। इसलिए आज प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लेकर आम जनता में भारी जोश व उत्साह है और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर वीएल शर्मा, महेश्वरी उजाला, उमेश शर्मा, रविंद्र श्योराण, शमशेर श्योराण, ओमप्रकाश ख्यालिया, हरप्रीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
