विधायक ने आदमपुर हलका के लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर ही करवाया समाधान
आदमपुर, 26 आदमपुर हलका के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है और इसको लेकर वो लगातार प्रयासरत हैं। यह बात आज विधायक भव्य बिश्रोई ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हलका के लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर उनका मौके पर ही समाधान करवाने का काम किया। इसके उपरांत उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत आदमपुर गांव में 1 करोड़ 80 लाख, सीसवाल के 1 करोड़ 49 लाख तथा सदलपुर में 68 लाख रुपए की लागत से तालाबों के सौन्दर्यकरण तथा आदमपुर चौक के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।
विधायक भव्य बिश्रोई ने कहा कि आदमपुर हलका जो पिछले लंबे समय से विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से विकास के पथ पर आ गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे आदमपुर हलका में विकास कार्य जोरों से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
विधायक भव्य बिश्रोई ने कहा कि हम सभी को मिलकर आदमपुर को विकास के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता उनका अपना परिवार है और अपने परिवार के सदस्यों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो हलका की प्रमुख समस्याओं के बारे में भी अपने स्तर पर जानकारी हासिल कर उनके समाधान को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयासों से आदमपुर में बदलाव जल्द नजर आएगा।
इस दौरान जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, मुनिष ऐलावादी, विक्रांत बिश्नोई, घनश्याम शर्मा, पुरूषोत्तम राणा, मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल भादू, उग्रसेन बिश्नोई, सूरजभान महला, मानसिंह चेयरमैन, सतेन्द्र भांभू, सरपंच बलवंत जंवर, सरपंच कपिल खिचड़, सरपंच नत्थूराम, मास्टर बीरबल, रणबीर बिजला रामबीर, महंत, यज्ञदत शर्मा, भागीरथ गुप्ता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।
चित्र सहित
