आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ
सचिन जैन बने आप यूथ विंग के प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट
एक लंबे अरसे के बाद आम आदमी पार्टी ने 1139 पदाधिकारियों की पहली लिस्ट जारी की और प्रदेश अध्यक्ष पर चल रहे प्रश्न चिन्ह पर भी विराम लगा दिया
आम आदमी पार्टी ने पूर्व में हरियाणा प्रभारी रहे राज्य सभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहें अशोक तंवर को प्रचार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया
इसी के साथ पूर्व में हांसी से आम आदमी पार्टी के युवा नेता और पश्चिम जोन सचिव को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
नियुक्ति के पश्चात आप नेता ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना उनके लिए बेहद भावनात्मक पल है और वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिस भी तरीके से जहां आदेश करेगा वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे
जैन ने कहा कि इस से पूर्व भी प्रभारी के रूप में सांसद सुशील गुप्ता ने प्रदेश में संगठन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा में सरकार बनाएंगे और लोगो इस तानाशाही सरकार से निजात दिलवाएंगे
जैन में अंत में कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही संभव है कि इतने बड़े पद पर गैर राजनीतिक परिवार से आने वाले बच्चों को जगह दी जा रही है वरना अब तक ये पारंपरिक दल इन पदों को भी बेचने का काम करते है और अपने कार्यकर्ताओं का आर्थिक शोषण करते है, हमारी प्रदेश के हर आम आदमी और विशेष कर युवाओं से अपील है कि सब एकजुट होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो और 2024 में भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हरियाणा में बनवाने में सहयोग करे
