
संतों के आशीर्वाद से मिलती है देश और समाज में फैली बुराइयों से लड़ने की प्रेरणा: डॉ. अशोक तंवर
संत-महापुरुषों को भुलाकर कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता : डॉ. अशोक तंवर
हिसार, 16 मार्च
रविदास धर्म के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीरवार को गुरु रविदास भवन में महान संत समागम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर पहुंचे। उन्होंने संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया और कहा कि गुरु के आशीर्वाद से मन की शांति और प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का आयोजन संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महासभा की ओर से किया गया। इसमें देश के चारों कोनों से रविदासिया धर्म से जुड़े संत महात्मा पहुंचे थे।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि संतों की छत्रछाया में रहने से इंसान बुराइयों से बच कर रहता है। उन्होंने साध संगत में दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ संत वाणी सुनी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में परिवार के साथ पहुंचे।
उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से बिगड़े काम भी बन जाते हैं, क्योंकि संत सदविध्या, सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा व हौसला देते हैं। किसी भी देश के लिए संतों और महात्माओं के विचार अमूल्य धरोहर होते हैं। अगर हम बेहतर समाज की कल्पना करते हैं तो हमें संतों के बताये मा