
हिसार, 19 मार्च : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-ए3 रीजन-1 कॉन्फ्रेंस का आयोजन रॉयल पाम रिसोर्ट, तोशाम रोड में किया गया। रीजन 1 के रीजन चेयरमैन लायन सुनील नागपाल लायंस क्लब हिसार गौरव से हैं। रीजन 1 कॉन्फ्रेंस की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी की इस वर्ष के जनपद अध्यक्ष लायन एस.पी. गोयल व जनपद के स्तंभ पूर्व जनपद व मानद समिति के अध्यक्ष लायन के.एल. खट्टर भी इसी क्लब के सदस्य हैं। इस अवसर पर लायन एस.पी. गोयल जनपद अध्यक्ष जिला 321-ए3 कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि थे। प्रथम उपजनपद अध्यक्ष लायन अशोक मनचंदा, द्वितीय उपजनपद अध्यक्ष लायन सुधा कामरा, जिला कैबिनेट सचिव लायंस सतीश जग्गा, जिला कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन संजीव ग्रोवर सम्मानित अतिथिगण थे। लायन चंद्रशेखर मेहता पूर्व जनपद अध्यक्ष इस सभा के मुख्य वक्ता थे।
लायन दीपक तलवार पीएमसीसी, पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन हरदीप सरकारिया, लायन राजीव अग्रवाल, लायन आर.के. शाह चीफ प्रोटोकोल ऑफिसर लायन विशाल वढ़ेरा, क्षेत्र के गौरव पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन सुशील खरींटा व लायन अशोक मदान ने भी इस सभा में शिरकत की। रीजन 1 के 12 क्लबों ने इस कॉन्फ्रेंस में बढ़ चढक़र भाग लिया। इस कांफ्रेंस के चेयरमैन हिसार के प्रमुख लायन सुरेंद्र छिंदा थे। लायन मुकेश बजाज व लायन विपिन अरोड़ा ने सह चेयरमैन की भूमिका निभाई। जोन चेयरमैन लायन शम्मी नारंग व लायन राजेश बहार ने मुख्य रूप से अपने रीजन चेयरमैन लायन सुनील नागपाल का बखूबी साथ दिया। रीजन की अन्य कार्यकारिणी में उप रीजन चेयरमैन लायन संजय वर्मा, रीजन प्रशासक लायन शिव कुमार गुप्ता रीजन सचिव लायन संजय बंसल, रीजन कोषाध्यक्ष लायन रणधीर सिंह, रीजन जनसंपर्क अधिकारी लायन हरीश कथूरिया ने भी कांफ्रेंस में बहुत उत्साह से भाग लिया। रीजन 7 के रीजन चेयरमैन लायन आशुतोष गुप्ता व रीजन 8 की रीजन चेयरमैन लायन विनीता अग्रवाल भी समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जनपद से विशेष रूप से आए अतिथि लायन मुकेश कामरा, लायन जयरमन लायन बलविंद्र औलख, लायन रौनक मेहता, लायन मदन मेहता, लायन पुनीत बंसल व शहर के अन्य गणमान्य लायन सदस्यों ने भी इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। रीजन कान्फ्रेंस में रीजन में हुए सर्वाधिक सेवा कार्यों में मुख्य रूप से जिन लॉयन सदस्यों ने काम किया था, उन्हें भी इस समारोह में पुरस्कृत कर सम्मान दिया गया। सभा का संचालन लायन रोहित खट्टर व बिटिया कनुष्का नागपाल ने किया।